Watch: सुपर साइक्लोन अंफन ने दस्तक दी, रफ़्तार 166 किमी प्रति घंटा

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 7265

Watch: Super Cyclone Amfan Knocks, Speed ​​166 kmp
चक्रवाती तूफान अंफन ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाक़ों में ज़ोरदार दस्तक दी. बुधवार दोपहर से ही दोनों राज्यों के तटीय इलाक़ों में भारी बारिश हुई और तेज़ हवाएं भी चलीं. 

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलीं. कोलकाता में भी इसका असर देखने को मिला जहां 110 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चल सकती हैं. सुंदरबन के नज़दीक दीघा और हतिया में नुकसान भी हुआ है. तेज़ हवा के चलते यहां कई पेड़ उखड़ गए. 


ओडिशा के तटीय इलाक़ों में नुकसान पहुंचाकर अंफन आगे बढ़ गया है. यहां जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं. पारादीप में 102 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलीं. 

पश्चिम बंगाल में 5 लाख से ज़्यादा लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित इलाक़ों में पहुंचाया गया है. ओडिशा में 1700 से ज़्यादा शिविर बनाए गए हैं जहां तक़रीबन 1 लाख 20 हज़ार लोग रह रहे हैं. 

राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा के अलावा तमिलनाडु में भी तैनात की गई है. 

वीडियो देखिये 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed