पटना के रिहाइशी इलाक़ों में आठवें दिन भी पानी जमा, अब महामारी का ख़तरा बढ़ा

by Ritu Versha 4 years ago Views 1297

Water poured in the residential areas of Patna for
बिहार की राजधानी पटना में बारिश और बाढ़ का पानी आठवें दिन भी जमा है। केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद बड़े-बड़े पंप लगाकर पानी निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन राजेंद्र नगर, कदमकुआं, पटना सिटी, कंकड़बाग और इंद्रपुरी-शिवपुरी में लाखों की आबादी अभी भी जलजमाव में फंसी है. पटना शहर में राहत और बचाव का अभियान चल रहा है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग इसकी पहुंच से बाहर हैं। 

पटना की सुध लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि फरक्का बराज के गेट खोले गए हैं जिससे पानी निकल जाएगा. लेकिन जब सारी नदियां उफ़ान पर हैं तो पानी निकलकर जाएगा कहां.


वीडियो देखिये

आठ दिन से पानी भरने की वजह से कंकड़बाग, राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र जैसे इलाकों में बैंक, दुकानें, निजी अस्पताल और कोचिंग संस्थान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इतने दिन से जमा पानी से शहर के अस्पतालों में अब डेंगू और मलेरिया के मरीज़ों की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य सरकार ने महामारी को नियंत्रित करने के लिए कई मेडिकल कैंप स्थापित किए हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed