पानी की बाट, देखें चित्रकूट के घाट

by GoNews Desk 4 years ago Views 1521

Water weights, see Chitrakoot Ghats
देशभर में पानी की उत्पन्न होती समस्या एक चिंता का विषय है। चित्रकूट में पानी की समस्या इतनी अघिका है कि लोग बारिश के पानी को देख खुशियों से झूम उठते हैं। चित्रकूट गांव में पानी का लेवल काफी नीचे जा चुका है जिसके कारण भीषण गर्मी पड़ने पर नलकों का पानी सूख जाता है।

चित्रकूट के किसान पानी की होती किल्लत से बहुत परेशान हैं। गांव के किसान परदेसी लाल का कहना है कि, पहले जब बारिश आती थी तो पूरा खेत भर जाता था, नदियों में बाढ़ आ जाता था लेकिन पिछले दस सालों से खेतों में पानी नहीं थम रहा है।  परदेसी लाल कहते हैं कि, तीन-चार बार नदी का पानी सूख चुका है, पानी का लेवल नीचे जाना तो लाज़मी है।


Water Safety and Sustainability पर देखिये गोन्यूज़ की ये खास पेशकश, जो Water AidIndia संस्था के सहयोग से तैयार की गई है।

वीडियो देखिये

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed