देश में कहां से आया कोरोना ?

by GoNews Desk 3 years ago Views 10272

Where did Corona come from?
देशभर में कोरोना वायरस के 190,000 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 91 हज़ार से ज़्यादा लोग ठीक भी हुए हैं और 5,339 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के मामले में भारत दुनिया में सात्वें नंबर पर पहुंच चुका है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि सख्त लॉकडाउन को बावजूद देश में इतने बड़े स्तर पर कोरोना कैसे फैल गया ?

सरकार की ओर से सफाई दी जाती है कि दूसरे देशों की आबादी के हिसाब से भारत में कोरोना के मामले कम हैं। हालांकि ये साफ है कि कोरोना विदेशों से ही देश में आया। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 18 जनवरी से 24 मार्च तक करीब 15.5 लाख लोग विदेशों से भारत में आए।


आंकड़े बताते हैं कि साल 2018 में 10.56 करोड़ विदेशी टूरिस्ट भारत में आए थे। वहीं हर साल करीब 6.87 करोड़ एनआरआई भारत में आते हैं।

कोरोना वायरस चीन से पूरी दुनिया में फैला। जबकि साल 2018 में भारत में चीन से 2.67 फीसदी लोग भारत में आए जबकि सबसे ज़्यादा 21.37 फीसदी लोग बांग्लादेश से भारत में आए। इसी तरह अमेरिका से 13.80 फीसदी और ब्रिटेन से 9.75 फीसदी लोग भारत आए।

रिपोर्ट के मुताबिक़ अमेरिका में 798,230,000 लोग हवाई यात्रा करते हैं और दुनिया में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं। ब्राज़ील में 102,039,359 लोग हवाई यात्रा करते हैं और यहां कोरोना के पांच लाख से ज़्यादा मामले हैं।

कोरोना के मामले में रूस तीसरे नंबर पर है और यहां 76,846,126 लोग हवाई यात्रा करते हैं। इसी तरह भारत में कोरोना के मामले में सात्वें नंबर पर है और यहां 98,927,860 लोग हर साल हवाई यात्रा करते हैं। आबादी के हिसाब से ये आंकड़े काफी कम है और साफ संकेत देते हैं कि देश में कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार नाकाम रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed