दिल्ली के किन 21 इलाक़ों को किया गया सील, देखें पूरी लिस्ट

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 34713

Which 21 areas of Delhi are sealed, see the comple
उत्तर प्रदेश के 15 ज़िलों में कोरोना के हॉटस्पॉट सील करने के बाद दिल्ली सरकार ने भी यह फैसला लिया है. दिल्ली में कुल 21 हॉटस्पॉट को सील किया गया है जहां आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है. यहां दूध और ज़रूरत के दूसरे सामानों की डिलेवरी होगी. इसके अलावा सिर्फ मेडिकल की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने पर कड़ी क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है.

इन इलाकों को सील किया गया


1. गांधी पार्क के आस-पास की पूरी गली, मालवीय नगर
2. गली नं 6, एल 1 संगम विहार
3. शाहजहांनाबाद सोसाइटी, प्लॉट नं 1, सेक्टर 11, द्वारका
4. दिनपुर गांव
5. मरकज और निजामुद्दीन बस्ती
6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक)
7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी
8. मकान नं 141 से मकान नं 180, गली नं 14, कल्याणपुरी
9. मनसारा अपार्टमेंट , वसुंधरा एनक्लेव
10. खिचड़ीपुर की तीन गलियां
11. गली नंबर 9, पांडव नगर
12. वर्धमान अपार्टमेंट ,मयूर विहार, फेज I ,एक्सटेंशन
13. मयूरध्वज अपार्टमेंट , इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन, पटपड़गंज
14. गली नंबर 4, मकान नं J- 3/115 (नगर डेयरी) से मकान नं J- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की तरफ), किशन कुंज एक्सटेंशन
15. गली नं 4, मकान नं J- 3/101 से मकान नं J - 3/107 किशन कुंज एक्सटेंशन
16. गली नं. 5, ए ब्लॉक (मकान नं A- 176 से A-189), पश्चिमी विनोद नगर
17. जे, के , एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन
18. जी, एच, जे ब्लॉक, पुरानी सीमापुरी
19. एफ-70 से 90 ब्लॉक, दिलशाद कॉलोनी
20. प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी
21 सदर बाजार

दिल्ली में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 669 पहुंच चुकी है और अन्य संदिग्ध मरीज़ों की जांच अभी भी जारी है. दिल्ली में हालात फिलहाल क़ाबू में हैं लेकिन स्थिति तेज़ी से बदल रही है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed