खाने पीने की थोक महंगाई नवंबर में 11.08 फीसदी रही, 71 महीनो का उच्चतम स्तर

by Rahul Gautam 4 years ago Views 1973

Wholesale food inflation rose 11.08 percent in Nov
खाने पीने की चीज़ो की थोक महंगाई दर नवंबर में 11.08 फीसदी रही जोकि पिछले 71 महीनो का उच्चतम स्तर है। इसका सीधा मतलब है की आम इंसान की जेब पर खाने की थाली का भार बढ़ गया है ।

अक्टूबर महीने में खाने पीने की चीज़ो की थोक महंगाई 9. 80 फीसदी से बढ़कर नवंबर महीने में 11.08 रही। यानि रसोई चलाने में लोगो को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है।   


वाणिज्य एव उद्योग मंत्रालय की आंकड़ों की माने तो इस ज़बरदस्त उछाल का सबसे बड़ा कारण है पिछले कुछ दिनों में आया सब्जिओं खासतौर से प्याज की कीमतों में ज़बरदस्त उछाल। सब्जिओं की बात करे तो उनकी महंगाई नवंबर माह में 45.3 फीसदी का आंकड़ा छू गयी, जबकि पिछले महीने यही दर 38.91फीसदी थी।

पिछले साल के नवंबर की बात करे तो यही आंकड़ा 26.71 फीसदी थी। प्याज की महंगाई नवंबर माह में 172. 3 फीसदी रही जबकि पिछले महीने ये 119.8 फीसदी थी। पिछले साल नवंबर में यही दर -47.60 फीसदी थी।

अगर बात करे दालों की तो उनकी महंगाई की दर भी नवंबर महीने में 16. 59 फीसदी रही, जबकि दूध की 1.60 रही। दोनों की दर बीते अक्टूबर महीने से ज्यादा है। खाने पीने की चीज़ो की महंगाई के अलावा, निर्माण कार्यो में इस्तेमाल होने वाली चीज़े जैसे सीमेंट, चूना, प्लास्टर और यातायात से जुड़े उपकरणों की महंगाई भी करीब 5 से ज्यादा फीसदी रही।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed