क्या 2000 रूपये के नोट बंद होंगे?

by M. Nuruddin 4 years ago Views 3032

Will 2000 rupee notes be closed?
स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति लेने वाले भारत के पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने एक ब्लॉग लिखा है। ब्लॉग में उन्होंने में लिखा है कि 2000 रूपये के नोट पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने लिखा है कि नोटबंदी को तीन साल हो चुके हैं और 2000 रूपये के नोट का एक तिहाई हिस्सा सर्कुलेशन में नहीं है।

भारत सरकार 2000 के नोट पर रोक लगाना चाहती है और धीरे-धीरे 2000 के बड़े नोट को सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है। उन्हनोंने लिखा है कि 2000 रूपये के नोट को अब ट्राजेक्शन के लिये इस्तेमाल में नहीं लिया जा रहा है। गर्ग ने लिखा है कि 2000 रूपये के नोट को काउंटर रिप्लेसमेंट ना करवा कर इन बड़े नोटों को बैंक में जमा करवा दें।


आरबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में 2000 रूपये के बड़े नोट 6,72,642 करोड़ की संख्या सर्कुलेशन में थे जो साल 2019 में घटकर 6,58,199 करोड़ रूपये रह गए। इसका मतलब 2000 रूपये के नोट का लगभग 14.5 हज़ार करोड़ रूपये सर्कुलेशन से बाहर कर दिये गए।

इस दौरान 500 रूपये के नोट के सर्कुलेशन में बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में 500 रूपये के नोट 7,73,429 करोड़ रूपये सर्कुलेशन में थे जो 2019 में 10,75,642 करोड़ रूपये हो गए। यानि 500 रूपये के नोट के सर्कुलेशन में 39.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

बतां दें कि 8 नवंबर 2016 को देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में 500 और 1000 रूपये के नोट पर पाबंदी लगा दी थी। जिसके बाद सरकार ने 500 रूपये के नए नोट औैर 2000 रूपये के नोट को बड़े ज़ोर-शोह के साथ सर्कुलेशन में उतारा था लेकिन सुभाष गर्ग के मुताबिक़ अब सरकार इस पर रोक लगा सकती है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed