चडीगढ़ के युवा पुराने दियों को रिसायकल कर दे रहे हैं नया आकार, जरुरतमंद बच्चों की मदद करना है मकसद

by Rumana Alvi 4 years ago Views 1364

Youths of Chadigarh are recycling old lamps
दिवाली आने में भले ही अभी कुछ वक्त बाकी है लेकिन पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए चंडीगढ़ के कुछ युवाओं ने कमर कस ली है. ये युवा पिछली दिवाली में इस्तेमाल किए गए पुराने दियों को नया रंग रुप देकर इन्हें बाज़ार में बेचने की कोशिश में लगे हुए हैं.

इस मुहिम को चलाने वाले रोहित का कहना है कि हर साल दिवाली के बाद जगह-जगह बिखरे दिए दिख जाते हैं. इससे हमारा पर्यावरण गंदा होता है और स्वच्छता अभियान को भी धक्का लगता है. लिहाज़ा, पुराने दियों को नया रंग रूप देकर बाज़ार में दोबारा बेचने की कोशिश की जा रही है. रोहित का ये भी कहना है कि पुराने दियों को बेचने से जो रकम उन्हें मिलेगी, सब ज़रूरतमंद स्कूली बच्चों को बांट दी जाएगी.


वीडियो देखिये

अभी दीयों को पेंट किया जा रहा है. इसके बाद दियों को बाजार में जल्द ही बेचने के लिए भेजा जाएगा. 30 हजार दियों को 30 रुपए की दर से बाज़ार में बेचा जाएगा. दियों को बेचने के लिए प्लास्टिक बैग की जगह जूट के बैग का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed