आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी चुनी गयी साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी

by GoNews Desk 4 years ago Views 1996

WTA Women Player of the Year
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने गुरुवार को वर्ल्ड नंबर-1 आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी चुने जाने की घोषणा की। 23 वर्षीय बार्टी इस साल छह बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं, जिसमें से वह चार बार खिताब जीतने में सफल रही हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बार्टी 1976 में एवोन गूलागोंग के बाद से डब्ल्यूटीए द्वारा साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी चुने जाने वाली पहली आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। बार्टी ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स और फ्रेंच ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लेम भी इस साल जीता।


वह इस साल आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल और विंबलडन तथा अमेरिकी ओपन के अंतिम-16 में भी पहुंची थी। आस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने इस साल रिकॉर्ड 57 मैचों में जीत दर्ज की।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed