रविचंद्रन अश्विन ने 'जनता कर्फ्यू' को सराहा

by GoNews Desk 4 years ago Views 1875

Janta Curfew
भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने देश में कोरोनावायरस के खतरों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जारी 'जनता कर्फ्यू' की सराहना की है। 

अश्विन ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए अपने पहले ट्वीट में लिखा, "'जनता कर्फ्यू' की अविश्वसनीय शुरूआत। जैसा कि स्कूल में कहा जाता था 'पिन ड्रॉप साइलेंस'। उम्मीद करता हूं कि यह इस दिन के बाद भी जारी रहेगा और आने वाले दिनों में भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।"


उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, "लोग दूसरों के कार्यो में कमियां देखते हैं या हमारे सिस्टम में क्या खामियां हैं, इस बारे में बात करते हैं। थोड़ा ब्रेक लें और जब आप 'सोशल मीडिया डिस्टेंसिंग' का कड़ाई से अभ्यास करें तो अपने अंदर झांकें। समाज की भलाई के लिए यह आपका सबसे बड़ा योगदान होगा। जय हिंद।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस संकट पर देश के नाम संबोधन में 'जनता कर्फ्यू' की अपील थी। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed