मेलबर्न टेस्ट - न्यूजीलैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 257 रन

by GoNews Desk 4 years ago Views 2846

Australia vs NZ MCG Test
आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट के नुक्सान पर 257 रन का स्कोर बना लिया हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीवन स्मिथ (नाबाद 77) और मार्नस लाबुशाने (63) ने शानदार अर्धशतक बनाए। स्मिथ ने अपनी पारी में 192 गेंदों का सामना किया है और आठ चौके और एक छक्का लगाया है।


स्मिथ ने 51वें ओवर में सिंगल लेकर पूर्व टेस्ट कप्तान ग्रेग चैपल के 7,110 रनों को पीछे छोड़ दिया और वह आस्ट्रेलिया के लिए ऑल टाइम टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें नंबर पर पहुंच गए।

न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डी ग्रैंडहोम ने दो और ट्रेंट बाउल्ट तथा नील वेग्नर ने अब तक एक-एक विकेट हासिल किया है।

एक नज़र पहले दिन के स्कोरकार्ड पर 

ऑस्ट्रेलिया - 257/4 (90)

डेविड वॉर्नर - 41, जो बर्न्स - 0, मार्नस लबुशेन - 63, स्टीव स्मिथ - 77*, मैथ्यू वेड - 38, ट्रैविस हेड - 25*

न्यूज़ीलैंड गेंदबाज़ी 

ट्रेंट बोल्ट - 1/60, कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 2/48, बीजे वॉटलिंग, मिचेल सैंटनर - 0/34, टिम साउदी - 0/63, नील वैगनर - 1/40,

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed