पर्थ टेस्ट (दूसरा दिन) - न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मज़बूत स्थिति में

by GoNews Desk 4 years ago Views 2669

Australia vs New Zealand Perth Test
पर्थ स्टेडियम में खेले जे रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट खो कर 109 रन बना लिए हैं। रॉस टेलर 86 गेंदों पर 66 रन बनाकर टिके हुए हैं। माइकल स्टार्क ने पारी में चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में मज़बूत स्थिति में ला दिया हैं।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन  बनाए। मार्नस लाबुशाने ने 240 गेंदों का सामना कर 18 चौके और एक छक्के की मदद से 143 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने भी अर्धशतक (56) बनाया। कप्तान टिम पेन 39, पैट कमिंस 20, स्टार्क 30 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे।


न्यूजीलैंड के लिए साउदी और वेग्नर ने चार-चार विकेट लिए। कोलिन डी ग्रांडहोम और रावल के हिस्से एक-एक सफलता आई। 

Brief scores: Australia: 416 (Marnus Labuschagne 143, Travis Head 56; Neil Wagner 4/92); New Zealand: 109/5 (Ross Taylor 66 no.o., Kane Williamson 34; Mitchell Starc 4/31)

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed