Pink Ball Test: बांग्लादेश की पहली पारी 106 पर समाप्त

भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे श्रृंखला के दुसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सिर्फ 106 रनों हे बना सकी। पिंक बॉल के साथ पहला दिन-रात का टेस्ट बांग्लादेश को रास नहीं आया। भारत के लिए इशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए।
देखें स्कोरकार्ड
Also Read: भारत आने वाले हर पांच पर्यटकों में से एक बांग्लादेशी
बांग्लादेश - 106/10 (30.3) शदमन इस्लाम - 29, इमरुल केस - 4, मोमिनुल हक - 0, मोहम्मद मिथुन - 0, मुशफ़िकुर रहीम - 0, महमूदुल्लाह - 6, लिटन दास - 24, नईम हसन - 19, एबादत होसैन - 1, मेहदी हसन - 8, अल-अमीन होसैन - 1*, अबु जाएद - 0 भारत गेंदबाजी इशांत शर्मा - 5/22, उमेश यादव - 3/29, मोहम्मद शमी - 2/36, रविंद्र जडेजा - 0/5 यह दोनों टीमों के लिए बेहद खास मैच है क्योंकि दोनों अपना पहला दिन-रात का टेस्ट खेल रही हैं। दिन-रात के टेस्ट में पिंक बॉल का उपयोग होता है।
बांग्लादेश - 106/10 (30.3) शदमन इस्लाम - 29, इमरुल केस - 4, मोमिनुल हक - 0, मोहम्मद मिथुन - 0, मुशफ़िकुर रहीम - 0, महमूदुल्लाह - 6, लिटन दास - 24, नईम हसन - 19, एबादत होसैन - 1, मेहदी हसन - 8, अल-अमीन होसैन - 1*, अबु जाएद - 0 भारत गेंदबाजी इशांत शर्मा - 5/22, उमेश यादव - 3/29, मोहम्मद शमी - 2/36, रविंद्र जडेजा - 0/5 यह दोनों टीमों के लिए बेहद खास मैच है क्योंकि दोनों अपना पहला दिन-रात का टेस्ट खेल रही हैं। दिन-रात के टेस्ट में पिंक बॉल का उपयोग होता है।