ICC टेस्ट बोलिंग रैंकिंग में शमी पहुंचे सातवें स्थान पर

by GoNews Desk 4 years ago Views 2649

Career Best ICC Test Ranking For Mohammed Shami
भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ICC टेस्ट रैंकिंग में सातवें नंबर पर पहुंच गए है। ये उनकी टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं।बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शमी ने सात विकेट लिए जिसमें पहली पारी में 27 रन देकर 3 विकेट और दूसरी पारी में 31 रन देकर 4 विकेट लिए और भारत की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें रैंकिंग में 8 स्थानों का फायदा हुआ हैं। उनके रेटिंग पॉइंट्स 790 है और ये भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इससे पहले कपिल देव (877) और जसप्रीत बुमराह (832) ने उनसे ज्यादा पॉइंट्स लिए हैं। 


ICC रैंकिंग के टॉप 10 गेंदबाज़ (18 नवंबर तक) :-

  1. Pat Cummins (Australia) - 908
  2. Kagiso Rabada (South Africa) - 839
  3. Jason Holder (West Indies) - 814
  4. J Bumrah (India) - 802
  5. J Anderson (England) - 798
  6. Trent Boult (New Zealand) - 795
  7. M Shami (India) - 790
  8. Neil Wagner (New Zealand) - 785
  9. V Philander (South Africa) - 783
  10. Kemar Roach (West Indies) & R Ashwin (India) - 780

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed