क्रिकेट मैदान को अस्थायी जेल में तब्दील किया

by GoNews Desk 4 years ago Views 3443

coronavirus outbreak
चंडीगढ़ के सेक्ट-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम मंगलवार को अस्थायी जेल में बदल गया। कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को यहां हिरासत में रखा गया।

यह ग्राउंड क्रिकेटर कपिल देव, युवराज सिंह और हरभजन सिंह का घरेलू मैदान है।


एक सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हमने सेक्ट-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा में खेल परिसर को अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया है और कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन करने वालों को यहां रखा जाएगा।"

20 हजार से अधिक लोगों की क्षमता वाला यह क्रिकेट स्टेडियम 15.32 एकड़ में फैला है। पुलिस ने कहा कि कर्फ्यू के मानदंड़ों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed