टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले डेविड वार्नर सातवें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बने

by GoNews Desk 4 years ago Views 3414

David Warner triple century
एडिलेड, 30 नवंबर - एडिलेड टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे सीरीज के दुसरे टेस्ट में डेविड वार्नर ने शानदार तिहरा शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले वार्नर सातवें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। 

वार्नर ने नाबाद 335 रन बनाए। वार्नर के अलावा टेस्ट मैचों में डॉन ब्रैडमैन (334, 304), आरबी सिम्पसन (311), आरएम कूपर (307), मार्क टेलर (334 नाबाद), मैथ्यू हेडन (380), माइकल क्लार्क (329 नाबाद) ने तिहरे शतक लगाए हैं।


टेस्ट क्रिकेट में आस्ट्रेलिाय के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड मैथ्यू हेडन के नाम है, जिन्होंने 2003 में पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन बनाए थे।

दिन-रात के टेस्ट मैचों में यह दूसरा तिहरा शतक है। इससे पहले पाकिस्तान के अजहर अली ने 2016 में दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed