इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन

by GoNews Desk 4 years ago Views 2441

England Cricket Team
इंग्लैंड के मशहूर तेज़ गेंदबाज़ और पूर्व कप्तान बॉब विलिस का बुधवार को थायराइड कैंसर से निधन हो गया। वह 70 साल के थे। 

विलिस ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 325 और 64 वनडे मैचों में 80 विकेट लिए।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970-71 के एशेज दौरे से की। विलिस ने 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जब संन्यास लिया तब वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले और दुनिया के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज थे। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों और 29 वनडे मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी भी की।


उनके निधन पर पूरे क्रिकेट जगत ने दुख व्यक्त किया है। पूर्व तेज गेंदबाज विलिस के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें लीजेंड बताते हुए लिखा, "बॉब विलिस के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मजाकिया होने के साथ-साथ एक प्यारा व्यक्ति, जिस पर इंग्लैंड क्रिकेट को गर्व था।"

वेस्ट इंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने कहा, "दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुख का समय। ईश्वर बॉब की आत्मा को शांति प्रदान करे।"

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "क्रिकेट ने एक अच्छा मित्र खो दिया।"

Latest Videos

TAGS Cricket

Latest Videos

Facebook Feed