सौरव गांगुली ने लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

by GoNews Desk 4 years ago Views 3195

COVID19
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए किए गए 21 दिन के 'लॉकडाउन' से प्रभावित होने वाले लोगों के सहयोग के लिए आगे आए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान वंचितों के लिए 50 लाख रुपये के चावल दान करेंगे।


इसके लिए गांगुली और लाल बाबा राइस के बीच एक करार हुआ है। एक बयान में कहा गया है, "उम्मीद है कि गांगुली की इस पहल से अन्य लोग भी राज्य के दूसरे लोगों की सेवा करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित होंगे।"


इससे पहले, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को 25 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया। सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने अपनी तरफ से भी राज्य सरकार के रिलीफ फंड में मदद देने की बात कही है।

सीएबी ने कहा, " कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई इस स्थिति में जहां सभी का ध्यान और संसाधन इससे निपटने पर है, ऐसे में सीएबी ने इस बीमारी से निपटने के लिए राज्य सरकार को 25 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है।"

गांगुली ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया हैं जिसमें वो लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed