कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हॉकी इंडिया और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने दिया दान

by GoNews Desk 4 years ago Views 11503

All India Football Federation
कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हॉकी इंडिया और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये का योगदान करने का फैसला किया है।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बुधवार को एक बयान में कहा कि संकट के इस मुश्किल समय में इससे लड़ने के लिए एकजुट होने और एक जिम्मेदार नागरिक के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की जरूरत है। हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये के योगदान देने का सर्वसम्मत फैसला किया है।


अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ)  के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, देशवासियों के प्यार और समर्थन ने हमेशा से हमें प्रेरित किया है और अब हमारा कुछ फर्ज बनता है कि संकट के इस मुश्किल समय में हम भी देश की मदद करें, जो भी हम कर सकते हैं। 25 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। हमें एकजुट होकर रहने की जरूरत है और हम एक दूसरे की मदद से इस संकट से बाहर निकल जाएंगे।"

 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed