Pink Ball Test: भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रन से हराया

by GoNews Desk 4 years ago Views 4213

India vs Bangladesh Pink Ball Test
कोलकाता, 24 नवंबर - भारत ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले दिन-रात के टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 46 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हराया था।
 
भारत ने शुक्रवार को टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 106 रनों पर आउट किया और फिर अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रनों पर घोषित कर दी थी। बांग्लादेश टीम अपनी दूसरी पारी में 195 रन ही बना सकी।
 
बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में मुश्फीकुर रहीम ने सबसे अधिक 74 रन बनाए। इस पारी में भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। इशांत शर्मा को चार विकेट मिले। इस तरह इशांत ने इस मैच में कुल नौ और उमेश ने आठ विकेट अपने नाम किए।
 
मैच में नौ विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इसके अलावा ईशांत को मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार मिला। ईशांत ने सीरीज में कुल 12 विकेट चटकाए हैं।

Brief Scores


Bangladesh 106 (30.3 Overs; Shadman Islam29(52), Liton Das24(27); Ishant5/22, U Yadav3/29) & 195 (41.1 Overs; Rahim74(96), Mahmudullah39(41); U Yadav5/53, Ishant4/56)

India 347-9 (89.4 Overs; Kohli(c)136(194), Pujara55(105); Al-Amin3/85, Ebadat Hossain3/91)


Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed