भारत पुरुष हॉकी विश्व कप-2023 की मेजबानी करेगा

by GoNews Desk 4 years ago Views 3452

Indian Hockey
भारत 2023 में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। पुरुष विश्व कप 13 से 29 जनवरी 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा जबकि महिला विश्व कप एक से 17 जुलाई 2022 के बीच खेला जाएगा।

यह चौथी बार होगा जब भारत में विश्व कप खेला जाएगा। इससे पहले भारत 1982, 2010 और 2018 में विश्व कप आयोजित करा चुका है।


एफआईएच के बयान में बताया गया है कि 2022 में होने वाला महिला विश्व कप स्पेन और नीदरलैंड्स की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा।

एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेइल ने एक बयान में कहा, "एफआईएच को इस बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए अच्छे विकल्प मिले थे। इसलिए स्थलों का चुनाव करना मुश्किल हो गया था। एफआईएच का प्राथमिक लक्ष्य खेल को विश्व भर में पहुंचाना है जिसके लिए जाहिर तौर पर निवेश चाहिए होता है।"

उन्होंने कहा, "हम स्थानीय आयोजक समिति के साथ स्थिरता और विरासत को लेकर बात करेंगे।"


 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed