भारत-बांग्लादेश का दिन-रात टेस्ट एक से आठ बजे तक खेला जाएगा

by GoNews Desk 4 years ago Views 2774

Eden Garden Day & Night Test
कोलकाता - 22 से 26 नवंबर के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाने वाला भारत और बांग्लादेश का दिन-रात का टेस्ट मैच दिन में एक बजे से शुरू होगा और आठ बजे तक चलेगा। दोनों टीमों का यह पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच होगा।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की ओस को ध्यान मैं रखते हुए ऐसा फैसला लिया गया हैं।


अधिकारी ने बताया, "ओस को ध्यान में रखते हुए, बीसीसीआई ने सीएबी की खेलने की परिस्थितियों में बदलाव करने की अपील को मान लिया है। दिन का खेल अब दोपहर में एक बजे शुरू होगा और तीन बजे पहला सत्र खत्म हो जाएगा। दूसरा सत्र 3: 40 बजे शुरू होगा और 5:40 बजे खत्म हो जाएगा। अंतिम सत्र छह से आठ बजे तक चलेगा।"

ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने भी ओस की समस्या के बारे में बताया।उन्होंने कहा, "ओस की समस्या आमतौर पर आठ-8:30 बजे के बाद शुरू होती है। यह हमने ईडन पर सीमित ओवरों के मैचों में देखा है। इसलिए मुझे लगता है कि ओस परेशानी पैदा करेगी। हमने ओस की समस्या से निपटने के लिए साधन भी खोज रखे हैं।"

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed