क्राइस्टचर्च टेस्ट में भारत के दूसरी पारी में 90/6

by GoNews Desk 4 years ago Views 3734

India vs New Zealand second test
क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में चल रहे भारत-न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन गेंदबाज़ों के नाम रहा। न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 235 रन पर सिमिट गयी। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट के नुक्सान पर 90 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को 97 रनों की बढ़त प्राप्त हुई है। 


दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए सबसे अधिक 24 रन बनाए हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 14, मयंक अग्रवाल ने तीन, कप्तान विराट कोहली ने 14, अजिंक्य रहाणे ने नौ और नाइटवॉचमैन उमेश यादव ने एक रन बनाया। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट ने तीन विकेट लिए हैं। इसके अलावा टिम साउदी, केल जेमीसन, कोलिन दे ग्रैंडहोम और नील वेगनर को एक-एक सफलता मिली है।


इससे पहले, भारत ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर ख़त्म कर दी और पहली पारी के आधार पर सात रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे।भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। रवींद्र जडेजा के हिस्से दो और उमेश यादव के हिस्से एक सफलता आई।

न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने 52 रनों की पारी खेली। तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने 49 रन बनाए। 

दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। उसे पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हार मिली थी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed