पहला टेस्ट (तीसरा दिन) - दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 8/385

by GoNews Desk 4 years ago Views 3792

South Africa tour of India 2019
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल ख़तम होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 385 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर से 117 रन पीछे है।

दिन का खेल खत्म होने तक सेनुरान मुथुसामी 12 और केशव महाराज तीन रन बना चुके थे।


दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर डीन एल्गर और क्विंटन डी कॉक के शानदार शतक बनाये। एल्गर ने 287 गेंदों का सामना किया और 160 रन बनाए। डी कॉक ने 163 गेंदों 111 रन बनाए।कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 55 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पांच और रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए। ईशांत शर्मा के हिस्से में एक विकेट आया।

Brief Scores - India vs South Africa, First Test, Day Three

  • India - 502/7d (Mayank 215, Rohit 176; Keshav Maharaj 3/189)
  • South Africa - 385/8 (Elgar 160, de Kock 111; Ashwin 5/128)

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed