भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, मैच रिपोर्ट (दूसरा दिन)

by Ankush Choubey 4 years ago Views 4528

South Africa tour of India 2019
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करनी उतरी तो भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 273 था। कप्तान विराट कोहली 63 रन और अजिंक्या रहाणे 18 रन पर क्रीज़ पर जमे हुए थे। अजिंक्य रहाणे 59 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए लेकिन कप्तान विराट कोहली क्रीज़ पर जमे रहे और नाबाद 254 रनों की शानदार पारी खेली. यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 26वां शतक रहा।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी की। रविंद्र जडेजा 91 रन बनाकर आउट हो गये और कप्तान विराट कोहली ने पारी को पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनो पर घोषित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के तरफ से कागिसो रबाडा ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट झटके।


वीडियो देखिये

वहीँ जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए. दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में भारत से अभी भी 565 रनों से पीछे है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed