दूसरा वनडे - भारत ने वेस्ट इंडीज को दिया 388 रनों का लक्ष्य

by GoNews Desk 4 years ago Views 3352

India vs West Indies Second ODI Vizag
भारत ने एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 387 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। इससे पहले वेस्ट इंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए कहा। वेस्ट इंडीज को सीरीज जीतने के लिए अब 388 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।

रोहित शर्मा (159) और लोकेश राहुल (102) भारत के लिए वनडे में पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े। रोहित-राहुल के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाने चालू रखे।


अय्यर ने अपना लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 32 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। अय्यर ने जितने चौके और छक्के लगाए उतने ही पंत ने लगाए और सिर्फ 16 गेंदों में 39 रन बना डाले।

विंडीज के लिए कॉटरेल ने दो विकेट लिए। कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और पोलार्ड के हिस्से एक-एक विकेट आया।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed