जमैका टेस्ट में भारत एक बड़ी जीत की तरफ

by GoNews Desk 4 years ago Views 855

India vs West Indies 2nd Test Sabina Park
जमैका के सबीना पार्क में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार कोदिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पैंतालीस रन था। भारत वेस्ट इंडीज के सामने 468 रनों के लक्ष्य रखा और वेस्टइंडीज अभी भी 423 रन पीछे है।

विराट कोहली को टेस्ट सीरीज में स्वीप पूरा करने के लिए आठ और विकेटों की जरूरत है।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 117 रनों पर सिमट गई थी ।  इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 168/4 के स्कोर पर घोषित कर दी जिसके बाद 
भारतीय टीम ने मेजबान वेस्ट इंडीज टीम पर 468 रनों लक्ष्य रखा । दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी की 111 रनों की नाबाद साझेदारी आकर्षण का केंद्र बनी। 

संक्षिप्त स्कोर:

भारत (पहली पारी): 416 ऑल आउट (हनुमा विहारी 111, विराट कोहली 76; जेसन होल्डर 5/77)

वेस्टइंडीज (पहली पारी): 117 ऑल आउट (शिमरोन हेटमेयर 34, जसप्रीत बुमराह 6/27)

भारत (दूसरी पारी): 168/4 (अजिंक्य रहाणे 64 *, हनुमा विहारी 53 *)

वेस्टइंडीज (दूसरी पारी): 45/2 (डेरेन ब्रावो 18 *, जॉन कैंपबेल 16; मोहम्मद शॉ 1/3)

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed