भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने क्रिकेट से संन्यास लिया

by GoNews Desk 4 years ago Views 4524

Irfan Pathan International record
भारतीय टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं।

इरफान ने एक टीवी शो पर कहा, "मैं अपने टीम के साथियों का धन्यवाद करता हूं। मुझे नहीं पता था कि मैं बड़ौदा से आऊंगा और सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल पाऊंगा। मैं सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मैं अपने परिवार, कोच, टीम के साथियों और सबसे ज्यादा अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"


इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी 20 मुकाबले खेले। उन्होंने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए और एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट रहा वहीं एक टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 126 रन देकर 12 विकेट रहा। 

उन्होंने 120 वनडे मैचों में 173 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा। वहीं 24 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने कुल 28 विकेट लिए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट रहा।

भारत के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच 5 अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला। भारत के लिए आखिरी वनडे 4 अगस्त 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। और आखिरी टी 20 मैच 2 अक्टूबर 2012 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed