नेपाल ने अमेरिका को वनडे में 35 पर किया आल-आउट, जीता मैच

by GoNews Desk 4 years ago Views 2886

Nepal vs USA
नेपाल और अमेरिका के बीच काठमांडू में खेले गए एक वनडे मैच में अमेरिका की टीम महज 35 रन पर ऑल आउट हो गई।यह वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है। नेपाल ने जीत का लक्ष्य सिर्फ 5 ओवर में हासिल कर लिया। 


lowest odi score


मेजबान नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछानेने 6 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। वनडे इतिहास में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। संदीप के अलावा शेष 4 विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर सुषान बिहारी (4/5) ने अपने नाम किए।

36 रन का यह आसान सा लक्ष्य नेपाली टीम ने 5 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। 

नेपाल की टीम ने 268 गेंदें शेष रहते जीत अपने नाम दर्ज की है। वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज करने के मामले में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। सबसे ज्यादा बॉल शेष रहते हुए वनडे जीत का रेकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के मैदान पर 13 जून 1979 में कनाडा के खिलाफ 277 बॉल शेष रहते हुए जीत (टारगेट 46 रन) अपने नाम की थी। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed