रवींद्र जडेजा ने बनाया गेंदबाज़ी का नया रिकॉर्ड

by GoNews Desk 4 years ago Views 4654

भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम था। हेराथ ने 47 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे।जडेजा ने यह मुकाम 44 टेस्ट मैचों में हासिल किया हैं।

जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया।जडेजा ने डीन एल्गर के विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। 


इस लिस्ट में तीसरा नाम आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 49 मैचों में ऐसा किया था। उनके बाद आस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क ने जिन्होंने 200 विकेट लेने में जॉनसन से एक मैच ज्यादा लिया।

सबसे तेज 200 विकेट वाले बाएं हाथ के गेंदबाज़

  • रवींद्र जडेजा (IND) - 44
  • रंगना हेराथ (SL) - 47
  • मिशेल जानसन (AUS) - 49
  • मिशेल स्टार्क (AUS) - 50
  • बिशन सिंह बेदी (IND) - 50
  •  वसीम अकरम (PAK) - 200 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed