रोहित शर्मा हुए टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज़ों में शामिल

by GoNews Desk 4 years ago Views 3880

ICC Rankings
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ताज़ा ICC रैंकिंग के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में टॉप-10 में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी तीनों प्रारूपों में शीर्ष-10 में शामिल रह चुके हैं।


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और चार पारियों में 529 रन बनाए जिसकी वजह से आईसीसी की ताजा टेस्ट रैकिंग में बल्लेबाजों की सूची में उन्होंने 12 स्थानों की लंबी छलांग लगाई और 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

वह फरवरी 2018 में वनडे में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दूसरे नंबर पर और नवंबर 2018 में टी-20 में सातवें नंबर पर काबिज रह चुके हैं।


 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed