GoFlashback - जब मंसूर अली खान की कप्तानी में भारत ने पहली बार विदेश में जीता था टेस्ट

by GoNews Desk 3 years ago Views 3635

Story of India's first overseas test and series vi
भारतीय टीम को विदेश में पहला टेस्ट और सीरीज जीतने में 36 साल लगे थे। साल 1967-68 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारतीय टीम ने मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में 3-1 से अपने नाम किया था।

डुनेडिन में पहला टेस्ट भारत ने पांच विकेट से जीता था। दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ने छह विकेट से जीता।भारत ने वेलिंगटन में खेला गया तीसरा टेस्ट आठ विकेट से अपने नाम किया। चौथा और अंतिम टेस्ट भारत ने 272 रन से जीता। इस जीत में स्पिनर्स ने अहम् भूमिका निभाई थी। बिशन सिंह बेदी, ई ए एस प्रसन्ना और बापू नादकर्णी ने मिलकर सीरीज में 54 विकेट लिए थे। अजित वाडेकर ने भारत की लिए सीरीज में सर्वाधिक 328 रन बनाये थे।

इस सीरीज से जुड़े कुछ रिकार्ड्स, दिलचस्प क़िस्से और मैच के स्कोरकार्ड देखतें हैं के GoFlashback के इस ख़ास वीडियो में :

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed