बेन स्टोक्स बने विश्व के नंबर 2 ऑलराउंडर

by GoNews Desk 4 years ago Views 1442

Ben stokes
एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ज़बरदस्त पारी खेलकर इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अब टेस्ट रैंकिंग में हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्टोक्स ने इस मैच में 135 रनों की नाबाद पारी खेली।

स्टोक्स को 44 अंक मिले, जिससे अब उनके 411 अंक हो गए हैं और अब वह वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर से 22 अंक ही पीछे हैं। इससे पहले वह सितंबर 2017 में तीसरे नंबर पर थे।


स्टोक्स ने बल्लेबाजों की सूची में भी 13 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है और अब वह करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। 

एक नज़र - ताज़ा आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में विश्व के पाँच टॉप ऑलराउंडर पर

  • जैसन होल्डर (WI) - 433
  • बेन स्टोक्स (ENG) - 411
  • शाकिब  अल-हसन (BANG) - 399
  • रविंद्र जडेजा (IND) - 395
  • फिलैंडर  (SA) - 326

 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed