ICC Rankings - भारतीय कप्तान विराट कोहली बने नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज

by GoNews Desk 4 years ago Views 2590

ICC Test Rankings
बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की सूची में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता दिन-रात टेस्ट मैच में 136 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ स्मिथ को पीछे कर दिया हैं। कोहली के अब 928 पॉइंट्स हैं और वो स्मिथ से पांच पॉइंट्स ज्यादा हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 36 रन बनाने वाले स्मिथ के मैच से पहले 931 पॉइंट्स थे, लेकिन अब यह कम होकर 923 पॉइंट्स पर आ गया है।


टॉप-10 में अन्य भारतीय बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे छठे नंबर पर खिसक गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 335 रन की नाबाद रिकॉर्ड पारी खेलने वाले आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 12 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि मार्नस लाबुशाने पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचते हुए आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट फिर स टॉप-10 में लौट चुके हैं और सातवें नंबर पर विराजमान हो गए हैं।

ICC Test Player Rankings (as of 4 December 2019)

Rank. Batsman (Team) - Points

  1. Virat Kohli (India) - 928
  2. Steve Smith (Australia) - 923
  3. K Williamson (New Zealand) - 877
  4. C Pujara (India) - 791
  5. David Warner (Australia) - 764
  6. A Rahane (India) - 759
  7. Joe Root (India) - 752
  8. M Labuschagne (Australia) - 731
  9. Henry Nicholls (New Zealand) - 726
  10. D Karunaratne (Sri Lanka) - 723

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed