कोविड 19 - फंड इकट्ठा करने के लिए ऑनलाइन शतरंज खेलेंगे विश्वनाथन आनंद

by GoNews Desk 4 years ago Views 88498

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए फंड इकट्ठा करने के मक़सूद से पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और छह अन्य भारतीय खिलाड़ी 11 अप्रैल को फैन्स के साथ ऑनलाइन शतरंज खेलेंगे। कोरोनावायरस के कारण इस समय विश्वनाथन आनंद अभी जर्मनी में फंसे हुए हैं।आनंद के अलावा कोनेरू हंपी, विदित एस। गुजराती, पी। हरिकृष्णा, भास्करन अधिबान और हरिका द्रोणावल्ली भी इसमें शामिल होंगे। इस आयोजन से प्राप्त दान को पीमए राहत कोष में दिया जाएगा

आनंद ने गल्फ न्यूज से कहा, "11 अप्रैल को भारतीय शतरंज खिलाड़ी फंड इकट्ठा करने के लिए फैन्स के साथ शतरंज खेलेंगे। इससे फैन्स को अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।"


आनंद के खिलाफ खेल सुनिश्चित करने के लिए कम से कम 150 डॉलर का दान करना होगा। हालांकि खिलाड़ी 25 डॉलर देकर रजिस्ट्रेशन कराकर छह में से दो भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ खेल सकते है जिसमें एक आनंद भी हो सकते हैं। 

इस आयोजन को सीधा प्रसारण चेसडॉटकॉम/टीवी पर होगा जहां किए गए सभी दान को 'पीएम केयर्स कोष' में दिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों के कारण जर्मनी में फंसे आनंद ने ट्वीट किया, '' कोविड-19 राहत के लिए भारतीय शतरंज समुदाय की कोशिश का समर्थन करें।'' 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed