अजंता की गुफाओं तक जाने वाली बसें खराब सड़कों की वजह से बंद

by Rumana Alvi 4 years ago Views 1715

BUS SERVICES TO AJANTA CAVES SUSPENDED DUE TO BAD
दुनियाभर में शानदार वास्तुशिल्प कला के लिए मशहूर अजंता की गुफाओं तक जाने वाली बसों को खराब सड़कों की वजह से बंद कर दिया है.  एक अधिकारी के मुताबिक पर्यटकों को जिस रास्ते से ले जाया जाता है. वहां बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसलिए बस सेवा एक नवमबेर से बंद है।

लेकिन राज्य परिवहन विभाग सिर्फ़ दो एसी बसें चला रहा था पर अब वो भी बंद कर दी गई हैं। औरंगाबाद टूरिज्म डेवलपमेंट फाउंडेशन के मुताबिक 150 किलोमीटर लंबे औरंगाबाद-सिलोड -अजंता-जलगांव राजमार्गो के चौड़ा करने के काम भी जारी है और इस कारण भी रास्ते में कही कहीं रुकावट है


वीडियो देखें:

लंबे वक्त से दफन अजंता की गुफाओं की खोज एक ब्रिटिश अधिकारी जॉन स्मिथ ने 1819 में की थी और ये यूनिस्को द्वारा घोषित वर्ल्ड हैरिटेज साइट है।आर्कीयोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के मुताबिक सड़क की हालत बेहद ख़राब है और जिससे पर्यटकों की संख्या काफ़ी कम हो गई है.

साल 2018 जनवरी  में 52 हजार 410 पर्यटक पहुँचे थे जिनमें 3 हजार 907 विदेशी पर्यटक शामिल थे पर इस साल जनवरी में 41 हजार 134 सैलानी पहुंचे जिसमें 3 हजार 352 विदेशी पर्यटक थे लेकिन अगस्त आते ये संख्या घट कर 10 हजार 631 हो गई।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed