फिर बिगड़ रही है दिल्ली की हवा, PM 2.5 का स्तर 325 के पार

by GoNews Desk Nov 11, 2019 • 11:46 AM Views 12460

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है और एक बार फिर ये बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार को Air Quality Index 350 से ऊपर है। सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 325 और पीएम 10 का स्तर 176 था।

इसके अलावा दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 359 और पीएम 10 का स्तर 352, दिल्ली एयरपोर्ट के पास पीएम 2.5 का स्तर 353 और पीएम 10 का स्तर 240 और नोएडा में पीएम 2.5 का स्तर 412 और पीएम 10 का स्तर  260 था। सोमवार सुबह पूरा दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चादर में लिपटा हुआ है और साथ ही धुंध और कोहरे की परत भी गहरी है। 

इस बीच दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को ऑड-ईवन लागू नहीं होगा। दिल्ली सरकार ने  गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन न‍ियमों में छूट दी है।