मध्यप्रदेश के 32 ज़िलों में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़े, नदी-नाले उफान पर

by Rumana Alvi Sep 10, 2019 • 06:37 PM Views 9410

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से 32 ज़िलों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. नदी नाले उफान पर हैं और सड़कें पानी में डूब गई हैं. राजधानी भोपाल में भी कई इलाक़ों में पानी भरने से आम ज़िंदगी लगभग ठप हो गई है.

नेहरु नगर, बाणगंगा के अलावा कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है. बड़ी तादाद में लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. कलियासोत डैम का भी पानी गांवों में घुस गया है. फिलहाल रेस्क्यू और रिलीफ़ टीमें सभी लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाक़ों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही हैं. हालांकि यही हाल भोपाल समेत मध्यप्रदेश के लगभग आधे ज़िलों का है जहां कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है.

राज्य में बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए कंट्रोल रुम को 24 घंटे चालू रखा गया है. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के आठ ज़िलों में रेड, आठ जिलों में ओरेंज और 16 जिलो में येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही गांव वालों को नदी तालाबों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.