बिहार में अभी भी नहीं टला है बाढ़ का संकट

by Shahnawaz Malik Oct 03, 2019 • 04:47 PM Views 8591

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर तेज़ बारिश की आशंका बन गई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनज़र 3-4 अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य सरकार ने एहतियातन स्कूल कॉलेजों को 4 अक्टूबर तक बंद कर दिया है. 

पटना के राजेंद्र नगर और कंकड़बाग़ इलाक़े में पानी अभी भी जमा हुआ है. छह दिन से घरों में फंसे लोगों के लिए दूध पानी जैसी चीज़ें जुटा पाना बेहद मुश्किल है. बारिश होने से आमलोगों की मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है. शहरी इलाक़ों से पानी ख़त्म होने पर महामारी की आशंका भी बनी हुई है. राज्य में अभी तक बाढ़ से मरने वालों की संख्या 73 हो गई है. 

वहीं पटना में आई बाढ़ से निबटने में सीएम नीतीश कुमार इस क़दर फेल साबित हुए हैं कि सहयोगी पार्टी बीजेपी के नेता भी अब उनके ख़िलाफ़ खुलकर बोलने लगे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी नीतीश कुमार पर अनदेखी का आरोप लगा चुके हैं.