40 साल बाद ईरानी महिलाओं ने स्टेडियम में लिया फुटबॉल का मजा

by Rumana Alvi Oct 11, 2019 • 04:19 PM Views 908

40 साल की पाबंदी के बाद इरान में अब महिलाएँ स्टेडियम में बैठकर फ़ुट्बॉल देख रही हैं।  ईरान में किसी भी खेल को स्टेडियम में बैठकर देखने की इजाजत महिलाओं को नहीं थी. लेकिन अब ईरान सरकार ने फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन के आदेश के बाद महिलाओं को स्टेडियम में एंट्री देने का फैलसा लिया.

ईरान में 1979 से इस्लामिक रिवॉल्यूशन के बाद से महिलाओं पर स्टेडियम में जाकर मैच देखने पर पाबंदी थी. ईरान और कम्बोडिया फुटबॉल टीम के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का क्वालिफायर मुकाबला था.