सितंबर में टूटा बारिश का 102 साल का रिकॉर्ड

by Rumana Alvi Sep 30, 2019 • 04:05 PM Views 1135

देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है, आमतौर पर सितंबर में मॉनसून विदा लेने लगता है लेकिन इस बार देर से जहां मॉनसून आया वहीं देर से जा भी रहा है. सितंबर में जोरदार बारिश की वजह से 102 साल का रिकॉड टूटा है. इस साल सितंबर सबसे ज्यादा लोगों को तबाह करने वाला  सितंबर बन गया है. तमाम शहरों से रिपोर्ट आ रही है कि जलभराव की वजह से हालात बिगड़ गये हैं.

देशभर में सितंबर में औसत से 247.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज कि गई है.जो सामान्य से 48 प्रतिशत ज्यादा है. आमतौर पर जून से सितंबर तक देश में सामान्य बारिश का आंकड़ा 801 मिमी है. लोकिन इस बार 14 सितंबर तक देशभर में 835 मिमी बारिश दर्ज हुई है.

राजस्थान,  गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, कर्नाटक, में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड कि गई है. कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिती अभी भी बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते तक बारिश का यही हाल रहने वाला है. वही खेती पर इसका कितना असर पड़ा है अभी इसका कोई आंकड़ा सामने नही आया है.