सरदार सरोवर बांध का बढ़ता जलस्तर मध्यप्रदेश के सैकड़ों गांवों के लिये बना ज़िंदगी और मौत का सबब

by Ritu Versha Sep 05, 2019 • 03:59 PM Views 1077

गुजरात के सरदार सरोवर बांध का बढ़ता जलस्तर अब मध्यप्रदेश के सैकड़ों गांवों के लिए ज़िंदगी और मौत का सबब बन गया है. बुधवार देर रात बांध का जलस्तर 134 मीटर से ऊपर जाने के कारण मध्य प्रदेश के बड़वानी ज़िले के 19 और गांवों में पानी घुस गया. 4 सितम्बर को बांध का जलस्तर 138.68 मीटर रिकॉर्ड किया गया. पानी घुसने के बाद सभी गांवों में विरोध प्रदर्शन तेज़ हो गया है.

गांववालों का सीधा आरोप है कि गुजरात सरकार नियमों को ताक पर रखकर जलस्‍तर को बढ़ा रही है. इन गांवों में समाज के सबसे निचले तबक़े के लोग रहते हैं जिनकी मांग है कि जब तक पुनर्वास नहीं होता, तब तक सरदार सरोवर बांध का गेट खोल दिया जाए.

प्रभावितों का आरोप है कि इस विपदा के लिए सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ज़िम्मेदार हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में ग़लत हलफ़नामा दिया और अब पुनर्वास रुका हुआ है.