ऑड-ईवन का आज सातवां दिन, अब तक 3,600 से ज्यादा गाड़ियों के चालान कटे

by GoNews Desk Nov 13, 2019 • 11:42 AM Views 2378

दिल्ली में एक हफ्ते पहले शुरू हुई ऑड-ईवन योजना का बुधवार को सातवां दिन है। पिछले एक हफ्ते में ऑड-ईवन में अब तक 3600 से ज्यादा गाड़ियों के चालान काटे जा चुके हैं। इस बीच दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर खराब हो गई है।

प्रदूषण की बेहद गंभीर स्थिति से जूझ रही दिल्ली में एक हफ्ते पहले शुरू हुई ऑड-ईवन योजना का बुधवार को सातवां दिन है। बुधवार को दिल्ली की सड़कों पर ऑड नंबर की गाड़ियां ही चलेंगी। पिछले एक हफ्ते में ऑड-ईवन में अब तक 3600 से ज्यादा गाड़ियों के चालान काटे जा चुके हैं।

सोमवार से शुरू हुई ऑड-ईवन योजना के पहले दिन 271, दूसरे दिन 562, तीसरे दिन 709, चौथे दिन 694, पांचवें दिन 532 और छठे दिन 514 गाड़ियों के चालान कटे थे।

इसके बाद रविवार से लगातार तीन दिन दिल्ली  में ऑड-ईवन लागू नहीं था। ऑड-ईवन के दौरान डीटीसी बसों में सफर करनेवालों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। दिल्ली में ऑड-ईवन 15 नवंबर तक लागू रहेगा। इस बीच दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर खराब हो गई है। बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में AQI 500 से ऊपर है।