अटल बिहारी वाजपेयी ने एसपीजी एक्ट में संशोधन कर गांधी परिवार को दिया एसपीजी सुरक्षा

by GoNews Desk Nov 16, 2019 • 12:54 PM Views 2373

गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है। गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कहा है कि गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई है, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं। एसपीजी के बदले अब उन्हें Z+ सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

अब एसपीजी की जगह सीआरपीएफ गांधी परिवार की सुरक्षा में तैनात किये गए हैं। एसपीजी एक्ट के तहत गांधी परिवार के तीनों सदस्यों सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई थी।

एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि, जिस परिवार के दो-दो प्रधानमंत्रियों ने उग्रवाद के चलते अपनी जान की कुर्बानी इस देश के लिये दी उन परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने एसपीजी कानून में संशोघन करके उनको एसपीजी कवर का प्रावधान किया।