गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का कांग्रेस में लगातार विरोध जारी

by Ajay Jha Nov 19, 2019 • 09:52 PM Views 1343

गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कांग्रेस में विरोध ज़ोर पकड़ रहा है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाई गई है उस परिवार के दो बड़े नेता इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी की प्रधानमंत्री रहते हत्या हुई।

प्रमोद तिवारी ने एसपीजी के हवाले से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी, बेटी और बेटे पर भयंकर ख़तरा है। उन्होंने कहा कि देश में जिन 4-5 लोगों को खतरा है तो उनमें ये तीन लोग शामिल हैं। प्रमोद तिवारी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा बदले की भावना से हटाई गई है।

उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि ये एक द्वेषर्पूण कार्रवाई है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने और क्या कहा? देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अजय झा और प्रमोद तिवारी की खास बात-चीत।