पीएमसी बैंक पर आरबीआई द्वारा की गई कार्रवाई के बाद ग्राहंक खुद का ही पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं

by Shahnawaz Malik Sep 26, 2019 • 08:53 PM Views 1088

पंजाब और महाराष्ट्र बैंक पर आरबीआई की अचानक पाबंदी के बाद से लाखों ग्राहकों की जमा पूंजी फंस गई है. घर में शादी हो या फिर कोई मेडिकल इमरजेंसी, ग्राहक अपनी ही रक़म बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं. बैंक का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ग्राहकों से बात करने के लिए तैयार तक नहीं है.

पंजाब और महाराष्ट्र बैंक में सतपाल के परिवार चार खाते हैं. इन्हीं खातों से उनका घर और कारोबार चलता था. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की बीएएमस की फ़ीस के लिए बैंक से लोन मंज़ूर करवाया था लेकिन रकम क्रेडिट होने से पहले बैंक से लेनदेन बंद हो गया.

सतपाल कहती हैं कि मोदी सरकार से उन्हें उम्मीदें थीं लेकिन अब निराश हैं. पंजाब और महाराष्ट्र बैंक में पैदा हुए संकट से सिर्फ ग्राहक ही नहीं बैंक के कर्मचारी भी परेशान हैं. कर्मचारी लोन डिफॉल्ट करने वाली एक हाउसिंग डिवेलपमेंट कंपनी के मालिक के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.