नज़फगढ़ को द्वारका से जोड़ने वाले ग्रे कॉरिडोर पर दिल्ली मेट्रो की सेवा आज से शुरू

by Rumana Alvi Oct 04, 2019 • 06:18 PM Views 1461

नज़फगढ़ को द्वारका से जोड़ने वाले ग्रे कॉरिडोर पर दिल्ली मेट्रो की सेवा आज से शुरू हो चुकी है. 4.2 किमी लंबी ग्रे लाइन पर तीन मेट्रो स्टेशन नजफगढ़, नांगली और द्वारका हैं. नांगली और द्वारका के मेट्रो स्टेशन एलिवेटिड हैं जबकि द्वारका मेट्रो स्टेशन को इंटरचेंज के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.

नजफगढ़ से नोएडा या गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को द्वारका मेट्रो स्टेशन पर ब्लू लाइन की मेट्रो लेनी होगी. उम्मीद की जा रही है कि ग्रे लाइन के शुरू होने से इस रूट पर रोज़ाना सफ़र करने वाले 50 हजार मुसाफिरों को सीधा फायदा मिलेगा. ग्रे लाइन के शुरु होते ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 377 किलोमीटर हो गया है और स्टेशनों की संख्या बढ़कर 274 हो गई है.