बिहार में बारिश के बाद डेंगू का कहर, 900 से ज्यादा मामले आए सामने

by Rumana Alvi Oct 07, 2019 • 01:04 PM Views 1391

पटना में भले ही अभी बारिश का कहर बंद हो गया हो लेकिन बारिश की वजह से जमा पानी से शहर में डेंगू का कहर शुरु हो गया है। पटना में डेंगू के 640 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. तो वही पूरे बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या 900 से ज्यादा है।

उधर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों का डर बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए मच्छर मारने के लिए 24 टीमें बनाई गई है, जो टेमफॉस दवा का छिड़काव कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बीमारियों के पनापने की आशंका नहीं है। साथ ही कहा कि अस्पतालों में सभी जरुरी दवाएं मौजूद है और सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

राहत सामग्री में भी जरूरी दवाइयां पारासिटामाल, ओआरएस, ओंडेम, जिंक आदि दवाओं को एक पैकेट में बांध कर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जहां भी जमीन सूख रही है, उन इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव किया जा रहा है.