दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की लग रही है भीड़

by Rumana Alvi Nov 03, 2019 • 09:24 AM Views 1181

दिल्ली एनसीआर में एयर पाल्यूशन के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के साथ ही  अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. अस्पतालों में ज्यादातर मरीज आंखों में जलन और सांस लेने की समस्या को लेकर आ रहे हैं। दिल्ली के एम्स में भी ओपीडी में 15 -20 प्रतिशत मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

एम्स के डॉयरेक्टर का कहना है कि एयर पाल्यूश लेवल बहुत ज्यादा बढ़ रहा है जिसका  बच्चों और बुजुर्गो पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. लोगो को ऐसे में बाहर निकलने से बचना चाहिए खासतौर पर सुबह और शाम के समय बाहर ना जाए. और जरा भी तकलीफ होने पर डॉक्टरों को दिखाए। 

वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ईपीसीए ने एमरजेंसी लागू कर दी है साथ ही दिल्ली सरकार ने 5 नंबवर तक स्कूलों को बंद कर दिया है।