पहली बार होम बायर्स के खिलाफ बिल्डर ने की शिकायत, कार्रवाई के आदेश

by Shahnawaz Malik Oct 04, 2019 • 03:01 PM Views 1068

आम्रपाली समूह समेत तमाम बिल्डर्स ने 50 हज़ार से ज़्यादा होम बायर्स के फ्लैट्स फंसा रखे हैं. ऐसे बिल्डर्स के ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज हैं लेकिन पहली बार सुपटेक बिल्डर्स ने होम बायर्स के ख़िलाफ़ यूपीरेरा में शिक़ायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

सुपरटेक बिल्डर के मुताबिक नोएडा सेक्टर 74 में केपटाउन और नोएडा एक्सटेंशन में इको विलेज एक और इको विलेज तीन में फ्लैट्स ख़ाली पड़े हैं. यहां 45 होम बायर्स न तो अपने फ्लैट की डिलेवरी ले रहे हैं और न ही उसकी बकाया रक़म अदा कर रहे हैं.

सुपरटेक की शिकायत पर यूपीरेरा ने 25 होम बायर्स को 45 दिनों के भीतर बकाया रक़म अदा करने की डेडलाइन दी है. यूपी रेरा ने साफ़ किया है कि बक़ाया रक़म नहीं चुकाए जाने पर बिल्डर जमा की गई रक़म से 15 फ़ीसदी रक़म काटने का हक़दार होगा.

ये पहला ऐसा मामला है जब बिल्डर की शिक़ायत पर होम बायर्स पर कार्रवाई के लिए चेतावनी जारी की गई है. रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े लोगों का कहना है कि फ्लैट की बक़ाया रक़म नहीं जमा कर पाना बताता है कि लोग कैश की कमी से बुरी तरह जूझ रहे हैं.